बारिश के बाद मौसम खुला ठंड व धुंध ने किया परेशान
भास्कर न्यूज | सोनहत ब्लॉक मुख्यालय सोनहत में शनिवार को हुई रुक-रुककर बारिश के बाद रविवार को मौसम खुला। इसके बाद ठंड बढ़ने लगी। रविवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान 12 डिग्री के आसपास होने से ठंड में कमी हुई थी, लेकिन शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम खुलने से ठंड बढ़ गई है और अगले दिनों में तापमान के लुढ़कने से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बताई जा रही है। रविवार की सुबह सोनहत में इस तरह धुंध छाई रही।