एडीजे के मकान में घुसकर घड़ी, शर्ट, पेन व परफ्यूम चोरी
रायगढ़| चक्रधनगर थाना क्षेत्र में एडीजे के घर 28 दिसंबर को चोरी के मामले की अब रिपोर्ट लिखाई गई है। न्यायालय के रीडर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि न्यायाधीश अवकाश पर 21 दिसंबर से बाहर गए थे। उनके क्वार्टर की देखरेख के लिए न्यायालय से एक स्टाफ जाता था। 28 दिसंबर दोपहर 12 बजे स्टाफ जज के घर पहुंचा तो दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने जज को फोन पर सूचना दी। 3 दिसंबर को जज लौटे। कुंदा तोड़कर घुसे चोर ने 3 महंगी घड़ी, 6 शर्ट, पेन, बर्तन, बैग और परफ्यूम समेत लगभग 35 हजार रुपए का सामान पार कर दिया था। शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।