ग्राम कोलेगांव में स्वयंसेवी छात्रों ने मंदिर व पर्यटन स्थल की सफाई की
दामापुर| ग्राम कोलेगांव में हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने रविवार को विशेष शिविर लगाया। इस दौरा स्वयंसेवी छात्रों ने श्रमदान कर कोलेगांव में पर्यटन स्थल की साफ-सफाई की। शिविर का उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना था। प्राचार्य गुरदीप सिंह मक्कड़, कार्यक्रम अधिकारी रामचंद साहू और योगेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह शिविर लगाया गया। स्वयंसेवी छात्रों ने गांव के मंदिर व सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की। प्लास्टिक व अन्य कचरे को इकट्ठा कर नष्ट किया।