विश्वशांति ब्रह्म यज्ञ महिमा बाल लीला 21 जनवरी से शुरू होगी
धरमजयगढ़| तमनार ब्लॉक के हमीरपुर में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक तीन दिवसीय विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल्य लीला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। ब्रम्ह दर्शन, आठ भजन किया जाएगा, घृत आहुति दी जाएगी। बाल भोग लगेगा, सत्संग कथा प्रवचन, रामायण कथा प्रवचन के अलावा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। उक्त मेला में छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा राज्य से बड़ी संख्या में आकर बाबा का दर्शन लाभ करेंगे।