सूरजपुर में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पीटा VIDEO:2 गुटों के बीच विवाद को शांत कराने पहुंची थी पेट्रोलिंग टीम; 5 के खिलाफ FIR
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिसकर्मी से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बसदेई पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग टीम को रविवार रात में सरमा गांव में विवाद होने की जानकारी मिली। जहां पेट्रोलिंग टीम ग्रामीणों के दो पक्षों के विवाद को शांत कराने लगी। इसी दौरान ग्रामीण पेट्रोलिंग टीम के प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट करने लगे। किसी तरह से पुलिस पेट्रोलिंग टीम जान बचाकर गांव से निकली। पुलिस से झड़प मामले में बसदेई पुलिस ने 5 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।