मरवाही में ग्रामीण पर भालू का हमला:घर के बाहर टहलते समय हुआ सामना, मुश्किल से बचाई जान; इलाज जारी
छत्तीसगढ़ के मरवाही में भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के मगुरदा है, जहां सुखसेन सिंह गांव से दूर जंगल के किनारे घर बनाया हुआ है। शनिवार शाम अपने घर के पास बाहर टहल रहा था। इसी दौरान सुखसेन का सामना अचानक भालू से हो गया और भालू ने सुखसेन पर हमला कर दिया। सुखसेन किसी तरह भालू के हमले से बचा और शोर मचाया। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद रविवार को सुखसेन की हालत अब सामान्य है।