बलरामपुर के तहसील ऑफिस में बाबू की रिश्वतखोरी का VIDEO:मकान क्षतिपूर्ति की राशि दिलवाने ग्रामीण से मांगी घूस, 500-500 के नोट लेते वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कर्मचारी ग्रामीण से मकान क्षतिपूर्ति राशि दिलवाने के नाम पर पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमराकठरा के निवासी रामरतन रवि ने 2021 में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए अपने मकान के लिए क्षतिपूर्ति राशि की मांग की थी। प्रशासन द्वारा पहले ही मुआवजा राशि स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन तहसील कार्यालय में यह मामला रिश्वतखोरी की भेंट चढ़ गया। रामरतन का आरोप है कि बाबू अनिल कश्यप ने उनसे मकान मुआवजा राशि दिलाने के बदले रिश्वत की मांग की। वायरल वीडियो में बाबू को खुलेआम रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय व्यक्ति ने चुपके से रिश्वत लेते हुए बाबू का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।