15 वर्षीय नाबालिग के साथ किया बलात्कार ,वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी
उत्तर प्रदेश :उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।आरोपी ने नाबालिग के साथ बलात्कार कर वीडियो बनाया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।यह मामला कोतवाली थाने का है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार आरोपी ने यहां एक गांव में रविवार को नाबालिग के साथ बलात्कार किया और दौरान घटना का वीडियो भी बनाया।आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तालश में जुटी हुई है।