सेना के अस्पताल में नियुक्त वीणा साहू का किया सम्मान
बालोद| जिले के ग्राम जमरूवा की वीणा साहू अब लेफ्टिनेंट के पद पर सेना के अस्पताल में अपनी सेवा देंगी। माता-पिता के सपनों को पूरा करने वाली वीणा साहू का भाजपा बालोद मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनके निवास में जाकर सम्मान किया। वीणा साहू ने बताया कि सेना के अस्पताल में उनका चयन हुआ। लेफ्टिनेंट के पद पर वर्तमान में उनकी तैनाती हरियाणा के अम्बाला में है। इस अवसर पर पार्षद कमलेश सोनी, मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, पार्षद राजू पटेल, पूर्व पार्षद दीपक देवांगन, रविप्रकाश पांडेय, पूर्व एल्डरमैन विनोद जैन, पंकज आहूजा, अजय बाफना, चिंताराम साहू, एवन साहू, कमल बजाज उपस्थित थे।