मनेंद्रगढ़ में बहरूपियों की अनोखी परेड:सड़कों पर शिव तांडव, अघोरी शंभू सहित कई वेश में निकले कलाकार, नए साल के स्वागत में आयोजन

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में साल के आखिरी दिन बहरूपिया महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकार कई वेशभूषाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे। शहर के मुख्यमार्ग से होकर गुजरने वाले परेड को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। बहुरूपिया प्रतियोगिता में शिव तांडव, भगवान विष्णु का वामन अवतार, अघोरी शंभू आकर्षण का केंद्र रहा। पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत पर यह आयोजन पिछले 30 सालों से हो रहा है। मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में कलाकारों ने एकल और समूह वर्ग में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता ने देशभर में ख्याति अर्जित की है। नगर के चौक-चौराहों से होकर गुजरे प्रतिभागी
प्रतियोगिता के प्रतिभागी शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। प्रतिभागियों को प्रदर्शन के आधार पर अंक देने के लिए नगर पालिका तिराहा, गुरूनानक चौक, स्टेट बैंक तिराहा, न्यायालय के सामने, जेकेडी रोड, रेलवे स्टेशन के पास निर्णायकों के स्टॉल लगाए गए थे। 1990 में शुरू हुआ था आयोजन
मनेंद्रगढ़ में बहरूपिया प्रतियोगिता की शुरुआत 1990 में प्रगति मंच के बैनर तले की गई थी। 2019 तक प्रगति मंच के बैनर तले आयोजन किया जाता था। कोविड काल में दो साल प्रगति मंच ने ये आयोजन नहीं किया। इसके बाद 2022 में इस आयोजन को सांस्कृतिक मंच ने आगे बढ़ाया। तीन सालों से सांस्कृतिक मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। देशभर में दिलाई ख्याति
बहरूपिया प्रतियोगिता के आयोजन ने देशभर में मनेंद्रगढ़ को पहचान दिलाई है। मंगलवार को भी हजारों की संख्या में लोग प्रतियोगिता देखने के लिए पहुंचे। प्रतिभागियों के विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक गुलाब कमरो सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। तस्वीरों में बहुरूपिया प्रतियोगिता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed