केंद्रीय राज्य मंत्री साहू पहुंचे पेंड्रा:5 करोड़ के कार्यों किया लोकार्पण, सड़क मरम्मत की मांग पर रहे शांत; दिवंगत पत्रकार को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद तोखन साहू शनिवार को पेंड्रा दौरे पर पहुंचे। यहां साहू ने 5 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन किया। यहां साहू ने मल्टीपर्पस स्कूल के असैंबली हाल के रैनोवेशन कार्य का भी लोकार्पण किया। इस दौरान साहू ने केन्द्रीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। मरवाही विधायक प्रणव मरपची ने अपने उद्बोधन के दौरान पेंड्रा बाइपास की वस्तु स्थिति बताते हुए सड़क मरम्मत की मांग की। लेकिन साहू ने इस मांग पर अपने भाषण के दौरान कुछ भी नहीं कहा। जिसकी नाराजगी लोकल लोगों में भी देखने को मिली। वहीं पेंड्रा के पत्रकारों ने बस्तर के स्वर्गीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए, आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साहू ने भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की करते हुए शोक प्रकट किया । साहू ने कहा 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सल मुक्त होगा।