कोरबा में बेकाबू कार 25 फीट नीचे खाई में गिरी:2 SECL कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर, ​​​​​​​कुसमुंडा से सूरजपुर जा रहे थे कर्मचारी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर 25 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में 2 SECL कर्मचारियों मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। वहीं, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना बागो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान गणेश प्रजापति (35) और रुद्रेश्वर गोड (35) के रूप में हुई है। जो हादसे के दौरान नीचे दब गए थे। गणेश कुसमुंडा एसईसीएल में सीपीएल विभाग में काम करता था।वहीं रुद्रेश्वर केबल विभाग में पदस्थ था। कुसमुंडा से सूरजपुर जा रहे थे कर्मचारी बताया जा रहा है कि, यह दोनों बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति के साथ कार पर सवार होकर शनिवार सुबह कुसमुंडा से सूरजपुर श्री नगर कोटपटना जा रहे थे। इस दौरान मदनपुर घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हादसा इतना भीषण था कि, कार कई बार पलटी खा गई। जिससे एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकला गया और तत्काल 108 के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव वहीं, मोरगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार में फंसे शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। ………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… हाइवा ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला…मौत:देर-रात सड़क पर बिखरे पड़े रहे शव; बलौदाबाजार में न्यू-ईयर पार्टी कर बाइक से लौट रहे थे बलौदाबाजार में नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक गिरौधपुरी के महाराजी गांव के रहने वाले थे। हादसा कटगी स्थित सर्वा मोड़ मुख्य मार्ग पर हुआ है। मृतकों की पहचान राजू कर्ष (23), परमेश्वर सिंह पैकरा (22), और दुर्गेश कर्ष (26) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed