20-20 किलो की दो आईईडी जब्त, जवानों ने किए डिफ्यूज
सुकमा/दोरनापाल| दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई। शनिवार को सुरक्षाबलों ने गोरगुंडा के पास मुख्य मार्ग के किनारे 20 किलो की दो आईईडी बरामद कीं। सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर नक्सलियों के खूनी मंसूबों पर पानी फेर दिया। बम को निष्क्रिय करने के बाद सड़क के किनारे 4 से 5 फीट का गड्ढा बन गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईईडी, सुरक्षाबलों से भरे वाहन को उड़ाने की क्षमता रखती थी। बम की जानकारी मिलते ही मौके पर सुरक्षाबल के जवान पहुंच गए और सड़क पर आवागमन बंद करवा दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। शनिवार को चिंतलनार का साप्ताहिक बाजार होने से आवाजाही ज्यादा रहती है। साथ ही दोरनापाल से जगरगुंडा तक जवानों का मूवमेंट भी रहता है। इसके मद्देनजर नक्सलियेां ने नई रणनीति के तहत मुख्य मार्ग के करीब जवानों को निशाना बनाने 20 किलो की दो आईईडी प्लांट की थीं।