महिला से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर | शहर के स्कूल रोड में एक महिला से मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला रविवार को पैदल घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार युवक उसके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात में शामिल आरोपी जशपुर जिले के कंडोरा कुनकुरी निवासी संदीप यादव व ग्राम भागलपुर जशपुर निवासी ऋतिक कुमार पैंकरा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।