सड़क हादसा : मजदूरों से सवार ट्रक पलटा ,13 मजदूरों की हुई मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज शुक्रवार को 12 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा जिले में मजदूरों को ले जा रहे एक टिप्पर ट्रक के पलट जाने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
जानकारी के अनुसार, समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है. सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया.
इसके कारण इसमें सवार 16 मजदूर दब गए. हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 5 मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास घटी। यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था।