जशपुर में ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर:एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल; रांची की ओर जा रहा था वाहन
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटासी की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मटासी के मुख्य मार्ग में बगीचा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक चराईडांड की तरफ जा रहा थी। इसी दौरान ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक में तीन लोग सवार थे, जिसमें कामेश्वर भगत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं संजोग भगत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल महिला तसिला का इजाल जारी है। अंबिकापुर की तरफ से रांची जा रहा था ट्रक घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है ट्रक अंबिकापुर की ओर से रांची जा रहा था। मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने ग्राम मटासी में ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने ग्रामीणों को समझाइस देते हुए आश्वासन दिया कि दोनों मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।