ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला…तीनों की मौत:राजनांदगांव में टक्कर से दूर गिरे, टुकड़ों में बंटी लाश, हड्डियां हो गई चकनाचूर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। युवक बाइक से दूर जाकर गिरे, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मामला घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में भुवन यादव (30), तुलेश्वर यादव (26) और नारद यादव (30) शामिल है। तीनों मुरमुंडा गांव के रहने वाले थे। तीनों युवकों की हड्डियां चकनाचूर हो गई है। तीनों की लाशें टुकड़ों में बंट गई बताया जा रहा है कि एक ट्रक बेमेतरा की ओर से आ रहा था, जैसे ही मुरमुंदा तिराहा के पास पहुंचा, बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों की लाशें टुकड़ों में बंट गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। शवों को मॉर्च्यूरी भेजा गया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को एंबुलेंस के जरिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज मॉर्च्यूरी भेजा गया। शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद आज उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ पहुंचे तो सड़क पर खून ही खून बिखरा पड़ा था। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ……………………… छत्तीसगढ़ में हादसे से संबंधित खबरें पढ़ें सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत…कार जलकर राख: दुर्ग में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, सिर-माथे पर चोट, 2 की हालत नाजुक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं कुछ देर बाद कार में आग लग गई, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed