सिग्नल पर खड़ी बाइक को ट्रक ने रौंदा:पत्नी का सिर पहिए के नीचे आने से मौत, पति गंभीर, भिलाई से घर लौटते समय हादसा

भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। जिससे पति दूर जा गिरा, लेकिन पत्नी के सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए दुर्ग रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 11.30 खुर्सीपार थाना से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ है। घायल पति नीलेश अग्रवाल ने बताया कि, वो इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। मरोदा सेक्टर के इंदिरा चौक पर उसका घर है। उसकी पत्नी खिलेश्वरी उर्फ छोटी भिलाई-3 अपने मायके गई थी। सिग्नल पर बाइक पर मारी टक्कर ड्यूटी खत्म होने के बाद नीलेश उसे लेने गया। वापस आते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे नीलेश बाइक से दूर जा गिरा। वहीं उसकी पत्नी ट्रक के पहिए के सामने आ गई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। पति की हालत गंभीर हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि नीलेश को काफी चोटें आई हैं। उसका पैर फैक्चर हो गया। उसे गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद दुर्ग रेफर कर दिया गया। वहीं, खिलेश्वरी के शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा। 2 साल की बेटी के सिर उठा मां का साया खिलेश्वरी हाउस वाइफ थी। नीलेश और खिलेश्वरी की दो साल की बेटी भी है। इस हादसे ने उस मासूम के सिर से मां का साया छीन लिया। खिलेश्वरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed