धामनपुरी की तरफ से चावल लेकर जा रहा ट्रक इमली के पेड़ से टकराया
माकड़ी| बड़ेराजपुर ब्लॉक के हरवेल ग्राम पंचायत के प्लॉटपारा में चावल से भरा ट्रक पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक धामनपुरी से होते हुए हरवेल की तरफ आ रहा था। इसी बीच ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक सड़क किनारे इमली के पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मालूम हो कि केशकाल घाट की सड़क की मरम्मत के कारण भारी वाहनों को हरवेल, बालेंगा, धामनपुरी, पिटिसपाल, लिहागांव, पारोंड, गम्हरी, तितरवंड होते हुए इसी मार्ग से आना-जाना पड़ रहा है।