जपं डौंडी में डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए
डौंडी। पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को जनपद पंचायत डौंडी में मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत डौंडी के अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन, जनपद सीईओ डीडी मंडले, मनरेगा पीओ नीरज वर्मा, नरेंद्र साहू, सरपंच महरिन टेकाम, राधेश्याम कुमेटी, एमएल निषाद, सुरेंद्र टेकाम, अमित वैष्णव, खुशबू लटिया, अश्वन मानकर, पुरुषोत्तम लाल ठाकुर, सावित्री तोप्पा, टूमन लाल सेन उपस्थित रहे। डौंडी.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए।