बीजापुर के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि:दुर्ग के सुपेला चौक पर भाजपा नेताओं ने कैंडल जलाकर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों की याद में भिलाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वैशाली नगर विधायक राकेश सेन के साथ भिलाई से भाजपा के नए जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन भी पहुंचे। बीजेपी सुपेला मंडल भिलाई के अध्यक्ष दीपक भोंडेकर ने बताया कि, शहीद जवानों को सोमवार रात सुपेला स्थित घड़ी चौक में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, हम सभी उन जवानों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इन्हीं जवानों के रहते हुए ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं। आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया। जिससे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, कुटरू थाना क्षेत्र के के अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। 10 फीट से अधिक हो गया गड्ढा नक्सलियों ने इतना बड़ा विस्फोट किया कि, उससे घटनास्थल में 10 फिट से अधिक बड़ा गड्ढा हो गया। वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि वाहन का एक हिस्सा कई फीट हवा में उछला और पेड़ के ऊपर जाकर अटक गया।