पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि

दामापुर| ग्राम पंचायत पेंड्रीकला, हथमुड़ी, माकरी, कुंडा, अतरिया, दामापुर, पटुवा, धौरबंद, कोयलारी कला समेत क्षेत्र के सभी गांवों में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया। सभी गांवों में सार्वजनिक स्थान पर अटल बिहारी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कोयलारी सरपंच जलेश्वर चंद्राकर, बसनी सरपंच मनोज जांगड़े, रेहूंटा सरपंच उर्वशी साहू, माकरी सरपंच रामकुमार राय, कुंडा सरपंच महेश्वर साहू, अतरिया सरपंच नीरा साहू, दामापुर सरपंच सफीक बेग, पटुवा सरपंच संतोषी, धौराबंद सरपंच रमेश बौद्ध, कोयलारी कला सरपंच शारदा, सैहामालगी सरपंच कुंती, राकेश सिंगरौल मौजूद थे।