आदिवासी हिंदू नहीं है कहकर बहकाया जा रहा:मुख्यमंत्री बोले- चंगाई सभा के जरिए हो रहा धर्मांतरण, कई संस्थाएं सनातन को कमजोर करने में लगीं

छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है की चंगाई सभा के माध्यम से धर्मांतरण के काम किया जा रहे हैं कई संस्थाएं और विधर्मी लोग लगे हैं जो सनातन को कमजोर कर रहे हैं देश और प्रदेश को कमजोर कर रहे हैं यह बात मुख्यमंत्री ने गरियाबंद में आयोजित गायत्री परिवार के एक कार्यक्रम में कहीं मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर मंच से कहा कि कुछ धर्मी लोग और संस्थाएं आदिवासियों को जनजाति समूह क्षेत्र में जनजाति क्षेत्र में लोगों को बहक रही है कि आदिवासी हिंदू नहीं है यह कहकर सनातन के देवी देवताओं से जनजाति क्षेत्र के लोगों को दूर करने का काम हो रहा है गायत्री परिवार संगठन से जुड़े लोगों को ईश्वर भी चिंतन मनन करना चाहिए हिंदू बनाया कनवर्टेड को
यह कार्यक्रम रविवार को गरियाबंद जिले में आयोजित किया गया था। जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में CM अपनी पत्नी कौशल्या के साथ शामिल हुए। मंच से उन्होंने प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- मैं जनजाति समाज से आता हूं। जो हमारा सरगुजा संभाग है वहां पर धर्मांतरण का काम जोरों से होता रहा है। एशिया महाद्वीप का सेकंड लार्जेस्ट चर्च है। स्व दिलीप सिंह जुदेव जी जशपुर राजपरिवार से थे और 5 बार सांसद केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने लाखों कन्वर्टेड ईसाइयों के पैर धोकर उनकी घर वापसी करवाई और उनको हिंदू बनाया। भूखमरी में धर्मांतरण हुए
CM ने मंच से कहा- जब MP था तब लोग कोदो कुटकी महुआ खाते थे। मिशन का रिजेक्टेड गेहूं आता था तो वो लेने के लिए धर्मांतरण किया। मगर प्रदेश में अब भुखमरी के हाल नहीं हैं। 1 रुपए में राशन मिलता है। कई विधर्मी लोग और संस्थाएं सनातन के देवी-देवताओं से जनजाति क्षेत्र में आदिवासियों को दूर करने का काम कर रहे हैं। चंगाई उसका माध्यम बना है। आज हमारे आदिवासी समाज में कन्वर्जन कम हो गया है। जो थोड़ा समृद्ध हैं पढ़े लिखे हैं उनमें भी धर्मांतरण हो रहा है। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- गायत्री परिवार के सदस्यों ने वेदमाता गायत्री के 108 कुण्डीय महायज्ञ का भव्य आयोजन किया है और गायत्री महायज्ञ के माध्यम से समाज को धर्म, सद्कर्म से जोड़ने और सद्भाव बढ़ाने का प्रयास किया है। हमारा परिवार कई दशकों से गायत्री परिवार के साथ जुड़ा हुआ है। गायत्री परिवार के सदस्य धर्म जागरण का कार्य कर रहे है। हरिद्वार से चिन्मय पांड्या भी पहुंचे
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के उप कुलाधिपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि मनुष्य को जीवन एक स्वर्णिम अवसर के रूप में मिला है, जिसे अच्छे उद्देश्य में लगाना चाहिए। गायत्री परिवार इंसान के अंदर देवत्व की भावना को जगाने वाला परिवार है। यज्ञ हमें श्रेष्ठ कर्म की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने गायत्री परिवार के सदस्यों को आह्वान किया कि वे समाज से नशे की बुराई को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करें। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने उठाए सवाल
राजनांदगांव के होलेकसा गांव में शिव कथा कहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम जारी है। उन्होंने वहां कहा कि यहां धर्मांतरण अधिक हो रहा है इसलिए कथा करनी पड़ रही है। इसे लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- प्रवचनकार पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि वे वहां बार बार इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके पास आंकड़े हैं कि इस छोटे से गांव में बड़े बड़े घर के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बने एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया। क्यों धर्म परिवर्तन को नहीं रोक रही सरकार? अगर पंडित मिश्रा के पास आंकड़े हैं तो सरकार से ही मिले होंगे। क्या किया है सरकार ने अब तक? क्या करने जा रही है सरकार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed