शक्ति दिवस पर आदिवासी हल्बा समाज ने निकाली कलश यात्रा

बालोद| ग्राम मुढ़िया में शक्ति दिवस समारोह अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज व ग्रामवासियों ने मनाया। कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव में भ्रमण किया। इसके पश्चात मां दंतेश्वरी की आरती एवं ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र माहल थे। अध्यक्षता नरोत्तमसिंह रावटे ने की। विशेष अतिथि भावना भूपेश नायक, ईश्वर लाल भूआर्य थे। संबोधन में समाज के बिहाव मड़वा के बारे में जानकारी दी। शिवकुमार सिन्हा ने बताया कि मनोरंजन के लिए बच्चों का कार्यक्रम हुआ। रात में भुइयां के सिंगार लोक नृत्य नाच पार्टी ग्राम होच्चेटोला की प्रस्तुति हुई।