सेंट्रल जेल में हेल्थ कैंप लगाकर कैदियों का इलाज:बिलासपुर में DJ सहित अफसरों ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कलेक्टर सहित अफसरों के साथ ही बिलासपुर में केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। कैदियों से बातचीत कर उनका हाल जानने के बाद DJ ने कैदियों के लिए हेल्थ कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। बता दें कि जेलों की अव्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जिस पर हाईकोर्ट ने जेल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगा है। हाईकोर्ट ने जेलों की अव्यवस्था पर संबंधित अधिकारियों को निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू ने केंद्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण किया। शाम के समय जिला जज सिराजुद्दीन कुरैशी और प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल कैम्पस सहित बैरकों का निरीक्षण किया, जहां कैदियों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने जेल के भीतर विभिन्न स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि जेल में सभी कैदियों को समान सुविधाएं मिल रही है या नहीं। क्षमता से अधिक हैं कैदी इसलिए नहीं हो पाती जांच
निरीक्षण के दौरान अफसरों ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच नहीं हो पाती है। इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश ने संबंधी सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल प्रशासन से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। लगातार बीमार पड़ रहे कैदी, हेल्थ कैंप लगाने दिए निर्देश
सेंट्रल जेल बिलासपुर में 2200 कैदियों को रखने की क्षमता है। लेकिन यहां वर्तमान में 2800 से अधिक कैदी रखे जा रहे हैं। ऐसे में खान-पान से लेकर उनके रहने के स्थान तक कम पड़ गए हैं। जेल में बंद कैदियों का लगातार स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। ऐसे में आए दिन जांच के लिए सिम्स और जिला अस्पताल भेजना पड़ रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सीएमएचओ को जेल परिसर में हेल्थ कैंप लगाकर कैदियों की जांच करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि कैदियों की लगातार बीमार पड़ने की शिकायत आ रही है। इसलिए जल्द ही सेंट्रल जेल बिलासपुर में एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed