बलौदाबाजार आ रहे डीजर टैंक में लगी आग:गोंडा पुलिया के दोनों ओर का ट्रैफिक ठप, गाडियों का लगा लंबा जाम; रेस्क्यू टीम पहुंची
रायपुर से बलौदा बाजार की ओर जा रहे एक डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। मामला पलारी थाना के गोंडा पुलिया के पास की है। जानकारी के मुताबिक रात लगभग 9 बजे टैंकर में आग लगी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण है कि गोंडा पुलिया पर दोनों तरफ के रास्ते बंद हो गए हैं। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किन कारणों से लगी है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और दमकल की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहीं डीजल से भरे टैंकर में आग लगने के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। प्रभावित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करने की सलाह दी गई है। वहीं घटनास्थल पर फंसे यात्री बेहद परेशान हैं। कई लोग घंटों से जाम में फंसे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी कठिन हो गया है।