ट्रैफिक डायवर्ट:मोवा ओवरब्रिज 3 से 8 जनवरी तक रहेगा बंद
मोवा फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी मिलिंग मशीन से डामर की परतें उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण करेगा। इसलिए 3 से 8 जनवरी तक फ्लाइओवर से आवाजाही बंद रहेगी। पंडरी, मोवा, सड्डू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। कलेक्टर ने अनुमति दे दी है। पीडब्ल्यूडी 3 जनवरी से युद्ध स्तर पर डामर की परत उखाड़ने का काम शुरू करेगा। पीडब्ल्यूडी के अफसरों के मुताबिक मोवा फ्लाइओवर से यातायात का दबाव अधिक रहता है। कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने डामरीकरण के लिए चौथी बार 78 लाख का टेंडर जारी किया था। अब 2 प्रतिशत अधिक यानी 81 लाख में टेंडर फाइनल हुआ है। ठेका लेने वाली कंपनी मिलिंग मशीन से ओवरब्रिज के डामर की एक परत उखाड़कर पांच दिन के भीतर नए डामर की परत चढ़ाना है। पीडब्ल्यूडी विधानसभा सत्र और नए साल की वजह से अभी काम शुरू नहीं कर रहा है। वन-वे करने से फंसेगा ट्रैफिक अंडरब्रिज में भी लगेगा जाम : मोवा फ्लाईओवर से सुबह से शाम तक हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। पीडब्ल्यूडी की प्लानिंग पहले वन-वे करके डामरीकरण करने की थी, लेकिन अब इस फ्लाइओवर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। अफसरों का कहना है कि वन-वे करने से लोगों को परेशानी ज्यादा होती। फ्लाइओवर में जाम लगता और काम भी प्रभावित होता। क्योंकि पंडरी-मोवा व उसके आगे विधानसभा तक जितनी भी कालोनियां और बस्तियां हैं वहां रहने वाले इसी फ्लाईओवर से शहर आते हैं।