सत्य, निष्ठा से जीवन स्तर में सुधार लाने की शपथ ली
अंबिकापुर | पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन सुशासनदिवसके अवसर पर जिले के समस्त अटल चौक में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। अटल स्मारकों के समीप वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आमजनों ने उनके विचारों और जीवन के प्रेरक प्रसंगों का स्मरण किया। अम्बिकापुर के मेण्ड्राकला एवं चठिरमा में अटल चौक में स्थित अटल स्तंभ के समीप लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।