प्रदेश में पुलिसिंग मजबूत करने के लिए पहल:रायपुर समेत 14 जिलों में 30 नए थाने, इनमें से 17 नक्सल क्षेत्रों में

छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए 14 जिलों में 30 नए थाने खोले जाएंगे। इसमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में 17 और रायपुर के राजा तालाब नूरानी चौक के लिए नया थाना शामिल है। पुलिस ​मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को इसका पत्र जारी कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, रायपुर में राजातालाब नूरानी चौक, बलौदाबाजार में निपनिया, महासमुंद में बड़े साजापाली, गढ़फुलझर, धमतरी में सिंगपुर, आमदी और नगर निगम के शहरी क्षेत्र में थाने खोले जाएंगे। इसी तरह बालोद जिले में मंगलतराई, करहीभदर, लाटाबोड़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गोड़म, कोरबा में चोटिया, जशपुर में तमता थाना शामिल है। छह जिलों में नए थाने
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में धरमपुरा, आड़ावाल, कांकेर में कापसी, कोंडागांव में कुए, बीजापुर में पुजारी कांकेर, कोंडापल्ली, नारायणपुर में गारपा, कस्तुरमेटा, फरसबेड़ा, तोके, गोमांगल और कुतुल शामिल है। जबकि सुकमा​ जिले में एलमागुड़ा, डब्बाकोंटा, पुरना, चिंगापरम और सिलगेर में नए थानों को मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed