TMKOC: कैंसर से जूझ रहे नट्टू काका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, बीमारी के कारण हो गई ऐसी हालत
छोटे पर्दे के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का रोल निभाने वाले घनश्याम नायक इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, नट्टू काका कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। एक्टर को अप्रैल महीने में अपनी इस बीमारी का पता चला था। लेकिन बावजूद इसके वह लगातार शूटिंग करते रहे थे। 77 साल के नट्टू काका का कुछ महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ था। इसी बीच घनश्याम नायक की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग हैरान हैं।
वायरल फोटो में कमजोर नजर आए नट्टू काका
नट्टू काका की यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल फोटो में एक्टर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। फोटो में घनश्याम नायक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और हाथ पीछे किए खड़े दिखाई रहे हैं। इतना ही नहीं उनका चेहरा एक ओर सूजा हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इन सब के बाद भी उन्होंने मुस्कुराते हुए तस्वीर क्लिक कराई है।
अप्रैल में पता चली कैंसर की खबर
जून में एक न्यूज वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में एक्टर के बेटे विकास ने बताया था कि पांच महीने पहले घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉटस दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने आगे का इलाज शुरू कराने का फैसला किया। विकास ने बताया कि अप्रैल महीने में गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिसके बाद हमें इस बीमारी का पता चला। उन्हें इन स्पॉट्स की वजह से कोई तकलीफ नहीं थी।
कीमोथेरेपी सेशन्स ले रहे घनश्याम नायक
गंभीर बीमारी की चपेट में आने के बाद नट्टू काका यानी घनश्याम नायक का परिवार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। इसलिए परिवार ने तुरंत उनके कीमोथेरेपी सेशन्स शुरू किए। इलाज भी वही डॉक्टर कर रहे हैं, जिन्होंने शुरुआती दौर में उन्हें डाइगनॉस किया था। फिलहाल, घनश्याम नायक का कीमो सेशन चल रहा है और रेगुलर बेसिस पर स्कैनिंग भी की जा रही है। उम्मीद है कि गले में दिखाई दे रहे स्पॉट्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे