चोर ने सूने घर से सोने-चांदी के जेवर सहित रुपए चुराए
जांजगीर | मुलमुला थाना क्षेत्र में ग्राम अमोरा में अज्ञात चोर ने सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर सहित रुपए की चोरी की है। घर पर ताला लगा परिवार बाहर गया हुआ था। जानकारी के अनुसार अमोरा दामादपारा निवासी छोटेलाल सिंह 23 दिसंबर को परिवार सहित रिश्तेदारी के घर गए हुए थे, जब वे 24 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे घर पास लौटे, तब उन्होंने देखा कि घर के सामने का दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था और समान बिखरे हुए थे। कमरा अंदर मे रखे लोहे का आलमारी का दरवाजा भी खुला हुआ था, आलमारी के लॉकर तोड़कर चोर ने उसमे रखे सोना के पुराने जेवर सहित 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। घटना के बाद छोटेलाल सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।