युवक की पिटाई कर कैंची से जानलेवा हमला किया
भास्कर न्यूज | महामसुंद बागबाहरा थाना क्षेत्र के घुंचापाली चण्डी मंदिर के पीछे गार्डन के पास तीन युवकों ने कैंची और हाथ मुक्का से मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम सोनापुटी निवासी पराग घृतलहरे ने पुलिस को बताया कि वह घुंचापाली चण्डी मंदिर स्थित पहाड़ी में प्रतिदिन भालू के आने से उनका देखरेख खाना पीना और लोगों को उनसे दूर रखने का काम राजा चन्द्राकर के साथ कर रहा था। 29 दिसम्बर को बागबाहरा के विक्की जिससे कुछ दिन पहले जान पहचान हुआ था, वह तार घेरा के अंदर गया तो चिल्लाने पर वह वहां से निकलकर चला गया। इसी दौरान बाहर खड़े उनके दोस्त आकाश निषाद, कुणाल यादव, हिमांशु बघेल पहुंचे और विक्की को कैसे बाहर निकाल दिया कहकर पराग को अश्लील गाली देकर मारपीट करने लगे, आकाश निषाद हाथ में रखे धारदार कैंची से पराग के पीठ में मारा, जिसे देख राजा चन्द्राकर व मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी बीच-बचाव कर छुड़ाए तो वह लोग दोबारा विक्की के साथ लगेगा तो तुम्हें जान से मार देंगे कहकर जान से मारने की धमकी देते चले गये। मारपीट से पराग के पीठ, सिर एवं शरीर के अन्य भाग में चोट लगी है। मामले की शिकायत के बाद आरोपी आकाश निषाद, कुणाल यादव एवं हिमांशु बघेल के खिलाफ तहत मामला दर्ज कर लिया है।