पति-पत्नी के विवाद के बीच आई मां को युवक ने मार डाला
अंबिकापुर | जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनेया टोंगरीपारा में एक युवक ने अपनी मां को हाथ मुक्के से पीटकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात चंवर साय उर्फ लूथरू बरगाह अपने पत्नी से मारपीट कर रहा था। ये देखकर मां रिद्धि बाई बीच-बचाव करने लगी। इससे चंवर साय नाराज होकर मां रिद्धि को ही हाथ, मुक्के, लात से पीटने लगा। वह भागकर पड़ोसी के यहां पहुंची और गिर गई। वह सांस नहीं ले पा रही थी। पड़ोसी ने अन्य लोगों की मदद से उसे सीतापुर अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी।