भिलाई के शातिर चोर ने की लाखों की चोरी:34 लाख रुपए जेवरात चोरी के बाद मां को दिए थे छिपाने

विवेकानंद नगर में रहने वाले शराब कारोबारी के यहां हुई 34 लाख रुपए से अधिक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम भिलाई के शातिर चोर ने अपने दोस्त के साथ दिया है। चोरी के बाद पूरे जेवरात उसने अपनी मां के पास छिपाने के लिए दिए थे। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विवेकानंद नगर निवासी संजय सिंह शराब कारोबारी हैं। वो किसी काम से बाहर गए थे। इधर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 34 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली। इस मामले का पता लगाने के लिए उन्होंने पहले दिन से ही साइबर सेल की टीम के साथ साथ कई थानों की पुलिस को मिलाकर कई टीमें गठित की। सभी टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की पड़ताल में लगीं। पुलिस ने घटना के दौरान 23 से 28 दिसंबर के मध्य सीसीटीवी कैमरें खंगाले। एसीसीयू प्रभारी तापेश नेताम, एवं गुरविंदर सिंह चौकी प्रभारी स्मृति नगर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं चौकी स्मृतिनगर की एक संयुक्त टीम ने घटना स्थल से फींगरप्रिंट लिया। डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटना स्थल का नरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू सीसीटीवी फूटेज का जब बारिकी से अवलोकन किया गया तो 26 व 27 दिसम्बर की दरम्यानी रात दो अज्ञात संदेहियों को घर के अंदर प्रवेश करते और बाहर निकलते देखा गया। टीम ने त्रिनयन एप के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से अवलोकन किया। इसके बाद चोरों के आने जाने के रास्ते को सर्च किया। फुटेज के आधार पर जब पूछताछ की गई तो आरोपी की पहचान राहुल बंसोड़ के रूप में हुई। मां के पास छिपाकर रखा था चोरी के जेवल पुलिस ने राहुल बंसोड़ को गिरफ्तार थाने लाई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी प्रदीप कुमार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद वहां से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात लेकर निकले। राहुल ने चोरी के जेवरात को अपनी मां दिया तो उसने उसे घर में गाड़कर रख दिया था। वहीं जो नगदी रकम मिली उसे दोनों आरोपियों ने खर्च कर दिया। 34 लाख रुपए से अधिक के जेवर व अन्य सामान जब्त पुलिस ने दोनों आरोपियों की नशानदेही पर उनके पास से सोने के आभूषण वजनी लगभग 374 ग्राम कीमती 31 लाख 26 हजार रुपए और 2 किलोग्राम वजन के चांदी के आभूषण कीमती 1 लाख 80 हजार सहित डीएसएलआर कैमरा 50 हजार रुपए, एक छोटा कैमरा कीमती 20 हजार रुपए, दो स्मार्ट वाच 10,000 रुपए, एक मोबाईल टैबलेट कीमती 15 हजार रुपए सहित कुल 34 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी और उसकी मां पहले भी पुलिस पर लगा चुके हैं आरोप आरोपी राहुल इतना शातिर है कि वो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस के ऊपर जबरदस्ती परेशान करने का आरोप लगा चुका है। उसकी मां भी बेटे का इस काम में साथ देती हैं। राहुल वैशाली नगर क्षेत्र में लगे रिलायंस टावर में चढ़कर जान देने की धमकी भी दे चुका है। उसका कहना था कि पुलिस उसे जबरदस्ती परेशान कर रही है, इसलिए वो टॉवर में चढ़ा है। पुलिस के मुताबिक राहुल के खिलाफ 4 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed