चलती एक्टिवा में अचानक लगी आग:रायपुर से बलौदाबाजार जा रहे युवक की स्कूटी जलकर खाक, चालक ने कूदकर बचाई जान
रायपुर से बलौदाबाजार की ओर आ रही चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना के बाद एक्टिवा चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना रविवार सुबह की है। यह हादसा सकरी स्थित डीवीडी स्कूल के सामने हुआ, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और नगर सेना के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। ब्रेक लगाने के बाद निकलने लगा धुंआ चालक हिम्मत यादव ने बताया कि वह पेट्रोल इंजन वाली एक्टिवा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी ब्रेकर पर ब्रेक लगाया और अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते भीषण आग लग गई, जिसके बाद उसने छलांग लगा दी। आग लगने का कारण ओवरहीटिंग – विशेषज्ञ विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी यात्रा के कारण स्कूटी का ओवरहीटिंग, तकनीकी खराबी या पेट्रोल लीकेज आग का कारण हो सकता है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।