बालोद में कुल्हाड़ी मारकर पति ने की पत्नी की हत्या:चाय बनाने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी बोला- अंदाजा नहीं था मर जाएगी
बालोद जिले के कंवर चौकी अंतर्गत ग्राम सांगली में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुल्म करना कबूल किया है। पुलिस ने अपराध में उपयोग हुई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी पति केवल चंद साहू ने (38 साल) चाय बनाने को लेकर हुए विवाद दौरान अपनी पत्नी ईश्वरी साहू (34साल) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अनुविभागी अधिकारी देवांश राठौर ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर और जांघ पर हमला किया था। इसके बाद घायल हालत में उसे धमतरी लाया गया था। आरोपी पति ने बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि हमला इतना तेज होगा कि उसकी मृत्यु हो जाएगी। जिस समय हत्या हुई उस समय मृतिका की मां भी वहीं रह रही थी।