बेटी ने मां और मामा से की लाखों की ठगी:ब्वाय फ्रैंड के साथ मिलकर लगाया 55 लाख का चूना, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

दुर्ग जिले के भिलाई में ठगी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपने ही मां-बाप और मामा के साथ 54 लाख 22 हजार 880 रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। पिता ने बेटी और उसके ब्वायफ्रैंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नेवई पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिसाली के रहने वाले रेलवे कर्मी नरेंद्र धुर्व ने अपनी 21 वर्षीय बेटी खुशबू के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। नरेंद्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी बेटी अप्रैल 2022 में पुणे में पढ़ाई करने गई थी। उसके साथ मोहल्ले का ही रहने वाला शौर्यजीत साहू भी पुणे पढ़ाई करने गया था। इस बीच खुशबू अपने घरवालों से रोजाना बात करती और बीच बीच में घर भी छुट्टियों पर आती थी। जुलाई 2023 में खुशबू ने अपनी मां बिमला को एक दिन फोन किया। उसने मां को बताया कि उसने पुणे की पढ़ाई छोड़कर इंदौर से रिनाईनंस कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स विषय में एडमिशन ले लिया है। उसने कहा एडमिशन में प्रोसेस के लिए उसे उसकी मां की तीन महीने की सेलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पापा के रेलवे का आईडी कार्ड चाहिए। इसबीच शौर्य और खुशबू साथ में भिलाई आते जाते रहे। दोनो में अच्छी दोस्ती होने से माता पिता ने भी खास ध्यान नहीं दिया। घर आने के दौरान शौर्यजीत ने खुशबू की मां बिमला के मोबाइल का पूरा डेटा अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। साथ ही जो ओटीपी आया वो भी फाइनेंस कंपनी को बता दिया। विमला ने उससे पूछा तो उसने कहा कि कॉलेज के काम से उसने उनका मोबाइल यूज किया है। बैंक और फाइनेंस कंपनियों से लिया अलग-अलग लोन कुछ महीने तक विमला और उनके पति व भाई को उनके नाम पर लोन लेने का कुछ पता नहीं चला, लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद जब ईएमआई नहीं पटी तो बैंक और फाइनेंस कंपनियों से उनके पास मैसेज और फोन आना शुरू हो गया। विमला ने देखा की उनके सेलरी एकाउंट से लोन की किस्त भी कट रही है। जब विमला ने बेटी से पूछा तो उन्होंने गुमराह करने के लिए कहा कि ये ट्रेडिंग कंपनी का मैसेज है। पिता ने छोटे भाई को मैसेज दिखाया तब हुआ खुलासा पत्नी के सेलरी अकाउंट से पैसा कटने के बाद पिता को संदेह हुआ। इस पर नरेंद्र ने अपने छोटे भाई चंद्रप्रकाश ध्रुव को मैसेज दिया और जानकारी मांगी। इसके बाद भाई ने बताया कि उनके नाम पर लोन लिया गया है। उसी की किस्त कट रही है। जब उन्हें पुता चला कि खुशबू ने अपने ब्वाय फ्रैंड के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की और लोन लिया है। प्रेमी ने लोन की राशि ट्रांसफर की अपने पिता के खाते में नेवई पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि शौर्यजीत साहू ने पहले तो खुशबू को अपने साथ मिलाकर उसके माता पिता के नाम पर लोन लिया। इसके बाद उस लोन की राशि को अपने पिता आशीष नगर रिसाली निवासी योगेश साहू के खाते में ट्रांसफर की। उसने पिता के अकाउंट में कुल 41 लाख 98 हजार 827 रुपए ट्रांसफर किया। इसके बाद घर गया और पिता के खाते से पूरा पैसा निकालकर उसे हजम कर गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मां लेक्चरर और पिता रेलवे में कर्मचारी खुशबी की मां बिमला ध्रुव गुंडरदेही में शासकीय स्कूल में लेक्चरर हैं और पिता नरेंद्र रेलवे में कर्मचचारी हैं। मामा का खुद का बिजनेस है। बेटी ने एक साथ खून के तीन-तीन रिस्तों के साथ विश्वासघात किया है। 6 महीने से माता पिता से तोड़ा नाता खुशबू के पिता बताया कि 6 महीने पहले तक वो हमेशा अपने माता पिता और मामा से बात करती थी। भिलाई अपने घर आती थी। जबसे उसने 55 लाख रुपए की ठगी की उसके बाद से 6 महीने बीत गए उसने ना तो माता पिता से बात की और ना ही घर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed