मुख्यमंत्री साय का पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तंज:कहा-भर्तियों में हुए घोटाले की सीबीआई जांच से पीएससी परीक्षा में फिर से युवाओं का भरोसा लौटा है
राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में रविवार को युवा महोत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक तरफ तो रायपुर शहर से विवेकानंद के जुड़ाव का उल्लेख किया। दूसरी तरफ, उन्होंने पिछली सरकार में हुए पीएससी घोटाले पर तंज भी कसा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भर्तियों में जिस तरह से घोटाला हुआ, उसके चलते हमारे युवाओं का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका था। हमने वादा किया था कि पीएससी घोटाले की जांच कराएंगे। हमने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी। सीबीआई ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की है। पीएससी परीक्षा में युवाओं का भरोसा लौट आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता से आयोजित हुईं। जब रिजल्ट आया तो मैंने टापर्स को सम्मानित करने बुलाया। उनके चेहरे में संतोष था। उन्होंने मुझे बताया कि पीएससी के भ्रष्टाचार से वे सब टूट चुके थे, नई सरकार ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाइयां की, उससे उनका भरोसा सिस्टम में लौट आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा परीक्षाओं की तैयारी तभी बेहतर तरीके से कर पाते हैं, जब उन्हें महसूस होता है कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। 2047 तक छग विकसित राज्य बनेगा: रमन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि युवा शक्ति की बदौलत 2047 तक छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों में से एक होगा। महोत्सव को उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल, विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत, विश्वविजय सिंह तोमर शामिल हुए। युवाओं की शक्ति और संकल्प के बूते नवनिर्माण मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की शक्ति और संकल्प के बूते ही हम प्रदेश के नवनिर्माण की राह पर तेजी से बढ़ रहे हैं। युवा शक्ति के हाथों ही विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की बुलंद इमारत खड़ी होगी। युवा हमारे प्रदेश के भविष्य हैं। यूथ हास्टल में सीटों की संख्या 3 गुना से ज्यादा बढ़ी मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के यूथ हास्टल में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 185 कर दी है ताकि यहां बेहतर कोचिंग कर युवा यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर सकें। हमने व्यापम की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। तय समय पर परीक्षा होगी। इसके साथ ही हम विभागों के रिक्त पदों को भरने की भी कार्रवाई तेजी से कर रहे हैं। हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। यह शिक्षा नए जमाने के रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करेगी। पांच साल में 2.5 लाख करोड़ तक निवेश मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नई उद्योग नीति में इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि स्थानीय युवाओं को अधिकतम संख्या में रोजगार मिले। प्रदेश में अगले पांच सालों में ढाई लाख करोड़ निवेश की संभावना है। नवा रायपुर जल्द नया आईटी हब होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप की छत्तीसगढ़ में बड़ी संभावना है। हम को-वर्किंग स्पेस बना रहे हैं जहां युवा बेहद कम खर्च में स्टार्टअप सेटअप स्थापित कर सकते हैं। शीघ्र ही नवा रायपुर नये आईटी हब के रूप में स्थापित होगा।