सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को बस ने मारी ठोकर:जांजगीर-चांपा में 6 यात्रियों के घायल होने की खबर, बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम डोंगरी में तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर वाहन को ठोकर मार दी। हादसे में बस सवार 6 यात्री घायल हुए हैं। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम करीबन 5 बजे कोरबा से बिलासपुर जाने वाली गदाधारी बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। जेसीबी की मदद से बस के सामने के हिस्से को ट्रेलर से बाहर निकाला गया। । घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है, मामले में जांच जारी है।