तीन साल से टूटे स्लैब को अब तक नहीं सुधारा गया
भास्कर न्यूज | सोनहत सोनहत के मजार चौक में नाली में लगा एक स्लैब टूट गया गया, जिससे नाली का कुछ हिस्सा खुला पड़ा है। नाली में लगे स्लैब के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह दूर से वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता और कई बार हादसा हो जाता है। इससे कई बार धोखे से चार पहिया और दो पहिया वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हुए है। आसपास के ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार नाली के टूटे हुए स्लैब की जगह नया स्लैब लगाने की मांग की, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि ग्रामीणों ने जपं सीईओ से भी मांग की है कि टूटे हुए स्लैब की जगह नया स्लैब लगाया जाए।