नन्हे बाल कवियों के काव्य पाठ से श्रोता खुश हुए
नारायणपुर | नगर के एक होटल में गुरुवार को वीर बाल दिवस पर अंतरविद्यालयीन बालकवि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल व मिडिल स्कूलों के 70 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर विपिन मांझी रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई, जिपं सीईओ वासु जैन, विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, होटल संचालक अभिषेक बैनर्जी मौजूद थे। स्पर्धा में करलखा, गढ़बेंगाल, नारायणपुर, विश्वदीप्ति, स्वामी आत्मानंद, डीएवी, गरांजी, विवेकानंद विद्यापीठ, कन्या विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, कुंदला समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। निर्णायक के रूप में लक्ष्मीनारायण ठाकुर, धनेश यादव व बसंत श्रीवास रहे। इस दौरान महेंद्र देहारी, संतनाथ उसेंडी, ब्रृज मानिकपुरी, अविनाश देवांगन, अनुज जोशी, संतोष साहू, नारायण प्रसाद साहू, स्वरूप हरि सहित अन्य मौजूद थे।