तेंदूपत्ता संग्रहण में 4000 मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 किया: सीएम

भास्कर न्यूज | बालोद जुंगेरा हाईस्कूल मैदान में बुधवार को आयोजित लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव व अन्य अतिथियों ने बालोद जिले के विकास पर आधारित ‘उन्नति की ओर कदम बढ़ाता हमर बालोद’ पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान शासन के विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएम व अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक जिले के 31 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिल चुका है। हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लक्ष्य में वृद्धि करते हुए प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर तय किया। इसी हिसाब से धान खरीदी हो रही है। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के अंतर्गत 4000 मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 रुपए करने तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार 15 दिन तक तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम जारी रखने का निर्णय लिया गया है। रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 20 लाख भक्तों को भगवान रामलला का दर्शन करवा चुके हैं। सांय-सांय विकास कार्यों का क्रियान्वयन हो रहा उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सीएम के कुशल नेतृत्व में राज्य में सभी वर्गों के कल्याण के लिए सांय-सांय विकास कार्यों का क्रियान्वयन निश्चित किया जा रहा है। जिसका परिणाम आप सभी के सामने परिलक्षित हो रहा है। हमारी सरकार सभी वर्गों के कल्याण निश्चित कर राज्य को सजाने एवं संवारने का कार्य कर रही है। सांसद भोजराज नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं बालोद जिले के विकास के लिए राज्य सरकार जो कार्य कर रही है, वह अतुलनीय है। आने वाले वर्षों में उनका व्यापक परिणाम दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed