तमन्ना भाटिया रायपुर में करेंगी परफॉर्म:क्रिस गेल लगाएंगे शॉट, रैना छत्तीसगढ़ के लिए खलेंगे, 6 से 18 फरवरी तक होगी लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग

आज की रात मजा हुस्न… सॉन्ग से हर जगह चर्चा में आईं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रायपुर आ रही हैं। इतना ही नहीं रायपुर के मैदान में फेमस क्रिकेटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह दिखेंगे। कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करेंगे। ये सब कुछ होगा लीजेंड्स-90 क्रिकेट में। 6 से 18 फरवरी तक ये इंटरनेशनल क्रिकेट लीग रायपुर में होने जा रही है। इस दौरान फिल्मी सितारों की परफॉर्मेंस होगी, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। इसमें दुनिया के चर्चित क्रिकेटर्स होंगे और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाएंगे। लीजेंड्स-90 नाम के इस क्रिकेट लीग को इससे पहले श्रीलंका में आयोजित किया गया था। लीग के COO तरुणेश परिहार ने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ इसकी मेजबानी करेगा। इसके सभी मैच रायपुर में खेले जाएंगे। इस लीग के टॉप प्लेयर्स में सुरेश रैना, शिखर धवन, ड्वेन ब्रेवो, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, युसुफ पठान, कोरी एंडरसन, मोइन अली तथा तिलकरत्ने दिलशान हैं। CG की टीम में रैना और रायडू
ड्राफ्ट के साथ ही छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की संभावित टीम भी घोषित कर दी गई है। इसमें सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडु, पवन नेगी, सिद्धार्थ कौल, गुरकिरत सिंह मान, ऋषि धवन, उन्मुक्त चंद, अभिमन्यु मियुन, कॉलिन डी, शेल्डन जैक्सन, केवन कूपर, विशाल कुश्वाहा(छत्तीसगढ़) और अभिषेक साकुजा। इस लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है। प्रदेश के अनुभवी खिलाड़ियों को टीम फ्रेंचाइज ने सी कैटेगरी रखा है। इसमें मुख्य रूप से विशाल कुश्वाहा, अमित मिश्रा, पुलिसकर्मी कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह शामिल हैं। खिलाड़ियों को कैटेगरी के हिसाब से मिलेगी फीस
15 ओवर के इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को तीन ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा गया है। जिसके आधार पर उन्हें मैच फीस दी जाएगी। ए कैटेगरी में सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि बी कैटेगरी में घरेलू क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को जगह दी गई है। सी कैटेगरी में कम अनुभव वाले खिलाड़ी शामिल हैं।
लीजेंड्स 90 की 7 टीमें 15 ओवर का मैच
ये क्रिकेट मैच 15 ओवर के होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, बीग बाॅस, दुबई जाएंट, दिल्ली राॅयल्स, राजस्थान किंग, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, गुजरात संप्रमी नाम की टीमें होंगी। लीग का ड्राफ्ट नवा रायपुर के एक रिजॉर्ट में हुआ। इसमें तय मैच फीस के हिसाब से टीम ओनर्स ने खिलाड़ियों को चुना। समारोह में मुख्य रुप से इंटरनेशनल क्रिकेट कमेंटेटर चारु शर्मा, बीग बाॅस फेम शैफाली बग्गा शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed