नए साल की पार्टी के बाद दो दोस्तों का सुसाइड:जांजगीर-चांपा के रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली बॉडी, मरने वाले में एक नाबलिग

जांजगीर-चांपा में दो दोस्तों ने नए साल की पार्टी करने के बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने वाले में एक नाबालिग है। दोनों दोस्तों के बॉडी पार्टस कई टुकड़ों में गुरुवार सुबह कोसमंदा रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए हैं। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला, 22 साल और अनुराग यादव, 17 साल के रूप में हुई है। भानुप्रताप कोसमंदा का रहने वाला था, वहीं अनुराग का घर लछनपुर केराझरिया में है। परिजनों के दोनों लंबे समय से दोस्त हैं। बुधवार रात नए साल का जश्न मनाने घर से निकले थे। इसके बाद दोनों ने कोसमंदा रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया। दोनों जिस बाइक से पार्टी करने गए थे, वो भी रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुई है। SDOP यदुमणि सिदार ने घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है। गुरुवार को सुबह सूचना मिलने पर टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां दोनों के शव कई टुकड़ों में ट्रैक के आस-पास बिखरे हुए थे। कुछ दूरी तक ट्रेन से शव के घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। आस-पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक भानुप्रताप नशे का आदी था। ———————————— इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… ‘दोस्तों से कहता था आत्महत्या करने पर कैसा लगता है’:रायगढ़ के डैम में मिली युवक की लाश, दो दिन से था लापता,सुसाइड की आशंका छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पाकुट डैम में एक युवक का शव मिला है। वो दो दिन से लापता था। अपने दोस्तों से आत्महत्या करने पर कैसा लगता है पूछता था। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, कुर्रा निवासी 17 वर्षीय नीलेश नायक 3 नवंबर को घर से निकला और रात तक वापस नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने लैलूंगा थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। तभी लोगों से जानकारी मिली कि वह लैलूंगा के खम्हार डैम के जांभर में पाकुट डैम की ओर जाता देखा गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed