अचानक निगम दफ्तर पहुंचे प्रशासक:बुजुर्ग महिला बोली- काम के लिए बहुत दौड़ाते है अधिकारी, सिंह का अधिकारियों को निर्देश पब्लिक को समय पर रिस्पांस करें
रायपुर कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक गौरव सिंह ने बुधवार को निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान अगल-अगल शाखा में जाकर दफ्तर आने वाले नागरिकों से मुलाकात की और आम नागरिकों से निगम के कामों को लेकर फिडबैक लिया। निरीक्षक के दौरान जन्म मृत्यु शाखा में समय पर जन्म प्रमाण पत्र बनाकर देने के दिए निर्देश है। निगम कार्यालय पहुंची बुजुर्ग महिला उनकी समस्या पूछकर अधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा है। पब्लिक को समय पर रिस्पॉन्स करें प्रशासक गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास शाखा मे जाकर प्रधानमंत्री आवास के लिए आने वाले आवेदनों की जानकारी ली । वही पेंडिंग आवेदनों पर जल्द कर्रवाई करने के निर्देश दिए है। सिंह ने अधिकारियों को कहा है । पब्लिक को समय पर रिस्पॉन्स करें । साथ ही नगर निगम के बाजार एवं नजूल विभाग जाकर आवेदन को लंबित न रखने के दिए निर्देश। हर सोमवार- गुरुवार पब्लिक की समस्या सुनेगे जोन कमिश्नर प्रशासन गौरव सिंह ने रायपुर नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों को हर सोमवार और गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से पब्लिक की समस्याएं उनका निराकरण करने के निर्देश दिए है।
प्रशासक ने कहा है सफाई कार्य राजधानी शहर के अनुरूप गंभीरता से करवाया जाये,। इसके लिए निर्धारित सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत प्रतिशत संख्या में उपस्थिति रहे और सफाई का काम लगातार जारी रहे। साथ ही सभी जोन कमिश्नर को निर्देश दिये गये कि नये नल कनेक्शन एवं भवन अनुज्ञा के जैसे कामों के आमजनों को कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े इस बात का ध्यान रखा जाए।