रायपुर के नालंदा की तर्ज पर बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी

रायपुर के नालंदा की तर्ज पर हाईटेक लाईब्रेरी की एक और बडी सौगात जिलेवासियों को मिलने वाली है। इसके लिए डीके कॉलेज के समीप जमीन चिन्हांकित कर ली गई है। लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी भी मिल गई है। बास्केटबॉल, टेनिस, स्क्वैश, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और जिमनास्टिक जैसे खेलों के लिए बनेगा 14 करोड की लागत से इंडोर स्टेडियम बनेगा। बलौदाबाजार। रायपुर के नालंदा की तर्ज पर बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी। भास्कर न्यूज | बलौदाबाजार नए साल 2025 के पहले दिन जिलेवासियों की कई उम्मीदों को पंख लगेंगे। जिले में विकास की नई इबारत लिखी ज्ाएगी। इस नए साल में जिले की जनता पर सौगातों की बारिश होने वाली है। ट्रांसपोर्ट नगर, डाईट, बीएड कॉलेज, हाईटेक बस स्टैण्ड, उद्यानिकी महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा केन्द्रीय विद्यालय के लिए चिन्हांकित हुई भूमियों पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सारी प्रक्रियाएं प्रदेश सरकार का बजट आने से पहले पूरी कर ली गई है उपरोक्त सभी योजनाओं के लिए सरकार के बजट में राशि का प्रावधान होते ही कार्य शुरू हो जाएंगें। लंबे अरसे से चल रही ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। नगर से सटे लिमाही गांव में इसकी स्थापना की जाएगी। राजस्व विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर की खातिर खसरा नंबर 217, 218 की 15 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली है। ट्रांसपोर्ट नगर न होने से बलौदाबाजार-रायपुर मुख्य मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है। हाईटेक बस स्टैण्ड: भाटापारा रोड पर स्थित कुकुरदी के पास खसरा नंबर 290/1 की सवा एकड़ भूखंड में शहर का आधुनिक और हाईटेक बस स्टैंड बनाए जाने की तैयारी है। करोड़ों रुपए की लागत से व्यवस्थित और यात्री बसों को जीपीएस सिस्टम से लैसकर संचालित करने के भविष्य में प्लान के तहत बस स्टैंड बनाए जाने की योजना है। मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम सकरी में जिले का पहला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा। जहां शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बलौदाबाजार जिले में परंपरागत शिक्षा का ही प्रसार हुआ है, लेकिन तकनीकी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया और न ही यह उनकी प्राथमिकता में रहा। लाहोद में जिला पुलिस विभाग को आबंटित 50 एकड की जमीन में से खसरा नंबर 1560/1 की 25 एकड जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हांकित कर ली गई है। छुईहा डेम से अंबेडकर चौक तक 4 किलोमीटर तक 12 करोड 10 लाख की लागत से केनाल के उपर सडक निर्माण कार्य विद्युतीयकरण एवं सौदर्यीकरण किया जायेगा। वही लटुवा-पनगांव मार्ग पर 44 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर का सडक निर्माण कराया जाएगा। डी.के. कॉलेज के सामने उपजेल के पास आउटडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए सिंथेटिक मैदान भी इस साल मिलने की उम्मीद है। केन्द्र सरकार की खेलों इंडिया स्कीम के तहत् 8 करोड की लागत से 400 मीटर के ट्रैक आठ लेन की ड्राइंग तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजी जा चुकी है वही फाइल अप्रूवल के लिए पीडब्ल्यूडी के चीफ ऑर्कोलॉजिस्ट के पास भेजी गई है। इस सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के लिए 6 करोड 50 लाख केन्द्र सरकार व डेढ करोड रूपये डीएमएफ फंड से जारी होगें। इस आने वाले नए सत्र में प्रदेश के तीसरे सरकारी उद्यानिकी कॉलेज के रूप में बलौदाबाजार जिले के पनगांव बाईपास में खसरा नंबर 2223/1 की भूमि का चिन्हांकित कर लिया है। इस कॉलेज में स्नातक की शिक्षा देने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा, यह कॉलेज 7 एकड़ में बनेगा। बलौदाबाजार रायपुर के बीच व बलौदाबाजार से ग्राम सेल तक अब सरपट गाड़ियां दौड़ेगी। शहर से राजधानी सहित उड़िसा राज्य मे जाने की राह भी आसान होगी। जिले के 150 गांव के लोगों का सफर अरामदायक होगा साथ ही आवागमन जल्द सुगम होगा। इसके लिए 2146 करोड़ की लागत से रायपुर बलौदाबाजार सारंगढ़ 130 बी राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन चौड़ीकरण 187 किमी सड़क का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed