राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दिव्यांग एथलीटों ने किया शानदार प्रदर्शन, 28 मेडल जीते
रायपुर के कोटा में 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दिव्यांग एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 मेडल जीते। प्रतियोगिता में जिले के 15 दिव्यांग एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर वर्ग में प्रताप सिंह उईके जो कि 80 प्रतिशत दिव्यांग है, उसने गोला फेंक और तवा फेंक में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी तरह मोहनी मरावी ने लंबी कूद, गोला फेंक और भाला फेंक तीनो में गोल्ड मेडल जीता। जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने जानकारी दी कि अगले माह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के चयनित प्रतिभागी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। विभिन्न खेल संघ के सदस्यों और अधिकारी कर्मचारियों ने दिव्यांग खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विनेश कुमार लालपुर ने गोला फेंक और तवा फेंक में सिल्वर मेडल, वेद सिंह डोंगरिया ने गोला फेंक में ब्रांज मेडल, ग्राम भस्कुरा निवासी कमल मांझी ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल जीता। आमगांव निवासी दुलारी राज पोर्ते ने 100 मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल, पूजा मरावी ने गोला फेंक और 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में ब्रांज मेडल, देवरगांव निवासी फूल कुंवर ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, लालबहादुर मड़ई ने गोला फेंक में सिल्वर मैडल प्राप्त किया।