प्रदेश स्तरीय बंगाली संगीत प्रतियोगिता आज से होगी
भिलाई| गायकों को मंच प्रदान करने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता 11 और 12 जनवरी को भिलाई में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने सैकड़ों लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। बीएसपी आदर्श मिडिल स्कूल सेक्टर-7 में शाम 4.30 बजे से शुरू होगी, जिसमें बच्चों द्वारा रबीन्द्र संगीत, आधुनिक, भक्ति गीत, लोक गीत आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतियोगिता में बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए में कक्षा दूसरी से 5 वीं, ग्रुप बी में कक्षा 6 वीं से 8 वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र शामिल हो सकते है।