तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी दी टक्कर
भास्कर न्यूज | महासमुंद शहर से करीब 7 किमी दूर रायपुर नेशनल में ग्राम बेलसोंडा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मृतक युसुफ अली खान 35 निवासी कोसमखुटा (फिंगेश्वर) का रहने वाला था। जो सुबह अपने बाइक से रायपुर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर बाइक को ठोकर मारने के बाद चालक भाग रहा था। नाराज ग्रामीणों ने बाइक में पीछा कर पकड़ लिया। घटना को देख लोगों की भीड़ लगी रही। युवक हेलमेट पहना हुआ था। बावजूद जान नहीं बच पाई। ट्रक की ठोकर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। टीआई ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया।