ग्राम अहिल्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन
भास्कर न्यूज | बलौदाबाजार शासकीय महाविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत अहिल्दा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। शिविर का विषय “यूथ फॉर माय भारत” था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अहिल्दा के सरपंच झब्बू लाल साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य वाय.आर. महिलाने ने की। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ. सुनीता त्यागी, भाजपा लवन मंडल अध्यक्ष अनुपम बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय यदु और प्रधान पाठक अरविन्द मिश्रा शामिल थे। इन कार्यों से ग्राम के युवाओं को प्रेरणा मिलती है: सरपंच सरपंच साहू ने शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से ग्राम के युवाओं को प्रेरणा मिलती है। डॉ. त्यागी ने स्वयंसेवकों के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें जीवन में सेवा और समर्पण के गुणों को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें शाला परिसर सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और बौद्धिक परिचर्चा सत्रों की जानकारी दी गई। समापन समारोह में महादल नायक विशाल सेन, हर्षिता साहू, उप दल नायक हेमवंत साहू और लीलावती वर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही, सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।